उत्तर प्रदेश

UP by-election Result 2020 live :7 सीटों पर रुझान, चार पर बीजेपी आगे, जानें- तीन पर किसका दबदबा

Arun Mishra
10 Nov 2020 4:16 AM GMT
UP by-election Result 2020 live :7 सीटों पर रुझान, चार पर बीजेपी आगे, जानें- तीन पर किसका दबदबा
x
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में बीजेपी चार सीटों पर तो दो सीटों पर सपा आगे चल रही है। मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इन सात सीटों में से छह भारतीय जनता पार्टी के पास थीं, जबकि जौनपुर की मल्हनी से सपा के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव विजयी हुए थे। देखना महत्वपूर्ण होगा कि भाजपा छह सीटों में से कितनों पर जीत हासिल कर प्रतिष्ठा बनाए रखने में कामयाब रहती है।

सामने आने वाले नतीजों से जहां कोरोना काल में मौजूदा सरकार के कामकाज कसौटी पर होंगे। वहीं यह भी साफ होगा कि जातीय समीकरण कहां तक कामयाब रहे। प्रत्याशियों को कैसे जीत हासिल हुई और उसकी क्या वजहें रहीं। किस दल के प्रत्याशी के प्रति किसका जाति का रुझान रहा। युवाओं के रोजगार के मुद्दे प्रभावी रहे या नहीं। नतीजे यह भी बताएंगे कि मतदाताओं का रुख कैसा है और आने वाले वक्त में सियासत किस करवट बैठेगी ? इसके भी संकेत मिलेंगे।

लाइव अपडेट :

टूंडला : चौथे राउंड में भाजपा 972 से आगे

भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर को 7306 मत मिले

सपा के महाराज सिंह धनगर को 6334 मत मिले

बसपा के संजीव चक को 4336 मत मिले।

बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही 3211 मतों से आगे चल रही हैं। बसपा प्रत्याशी 2441 मतों के साथ दूसरे नंबर पर

-देवारिया मेंं पहले राउंड में

डां. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी भाजपा. 1883

ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी सपा...1350

अभय नाथ त्रिपाठी बसपा...1183

अजय प्रताप सिंह पिंटू....613

-बांगरमऊ मेंं पहले राउंड में

बीजेपी-2033.

सपा- 997.

बसपा- 517.

कांग्रेस- 762

-टूंडला : तीसरे राउंड में भाजपा 1069 से आगे हुई

भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर को 5679 मत मिले

सपा के महाराज सिंह धनगर को 4610 मत मिले

बसपा के संजीव चक को 3454 मत मिले।

-टूंडला में दूसरे राउंड में भाजपा 684 से आगे हुई, दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर आगे रहे। उनको 3933 मत मिले। सपा के महाराज सिंह धनगर को 3249 मत मिले। बसपा के संजीव चक को 2218 मत मिले।

पहले राउंड से नोटा हुआ हावी

पहले राउंड में नोटा में 41 मत पड़े हैं। दूसरे राउंड में नोटा में 76 मत पड़े

-बांगरमऊ में शुरुआती रुझान में पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगे

-बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिरोही 560 वोट से आगे, बसपा से हाजी यूनुस दूसरे नंबर पर

-देवरिया में बीजेपी के डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं।

जौनपुर की मल्हनी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लकी यादव आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय धनंजय सिंह और तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोज सिंह हैं।

-बांगरमऊ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश पाल शुरूआती रुझान में आगे चल रहे हैं.

-अमरोहा के नौगांवा सादात सीट से एसपी के जावेद अब्दी आगे चल रहे हैं

-फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में आठ बजे शुरू हुई मतगणना, 40 राउंड में होगी मतगणना

-मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को हुए चुनाव में मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई। चौकिया धाम स्थित मंडी परिषद में बने मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा के बीच पहले बैलेट मतपत्रों की गणना की जा रही है।

- शुरुआती रुझान में कानपुर की घाटमपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे

बांगरमऊ उपचुनाव के लिए आज मंगलवार को दही चौकी स्थित वेयर हाउस में मतगणना हो रही है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होनी थी मगर 15 मिनट विलंब से शुरू हुई । 8:15 से पोस्टल बैलट की मतगणना शुरू हुई।

Next Story