- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पिता के अंतिम संस्कार...
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, परिवार को खत लिखकर बताया ये कारण
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आंनद सिंह बिष्ठ का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह किडनी और लीवर की बीमारी से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे। सीएम योगी ने अपनी मां को खत लिखकर बताया कि वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे।
सीएम योगी ने इस खत में लिखा कि वह अपने पिता से अंतिम क्षणों मिलना चाहते थे, लेकिन देश में लॉकडाउन और प्रदेश की 23 करोड़ जनता को कोरोना से बचाने के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। इसके साथ ही उन्होंने इस खत में परिवार के लोगों से यह भी अपील की है कि पिता के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हो, ताकि लॉकडाउन के नियम का पालन हो सके। उन्होंने खत में लिखा कि मैं अंमित संस्कार में तो शामिल नहीं हो सकता, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।
खास बात है कि जब सीएम योगी को पिता के निधन की खबर दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 के साथ मीटिंग कर कर रहे थे। खबर मिलने के बाद भी सीएम योगी ने मीटिंग नहीं रोकी और प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर अधिकारयिों से बात करते रहे।
वेंटिलेटर पर थे योगी के पिता
योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को किडनी और लीवर की थी। उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब थी और 13 मार्च को ही एम्स में भर्ती कराया गया था। बीते दिनों उनकी सेहत में लगातार गिरावट होती गई, इसलिए उन्हें अब वेंटिलेटर पर रखा गया है।
एम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि आंनद सिंह बिष्ट को मुख्य रूप से पेट की तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, लो-बीपी और पैरों में गैंगरीन की समस्या थी। अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच हुई थी। उसी रिपोर्ट के आधार उनका उपचार किया जा रहा था।