- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष...
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की रिहाई के लिए पार्टी शुरू करेगी 'सेवा सत्याग्रह', 25 लाख लोगों को खिलाएगी खाना
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए 6 जून यानी शनिवार से "सेवा सत्याग्रह" शुरू करेगी. 'लल्लू की महा रसोई' के जरिए पार्टी कार्यकर्ता 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे.
इस कैंपेन के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का नारा होगा "सेवा की होगी विजय हम सब में लल्लू अजय. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, "सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी नियमों का पालन करते हुए लोगों को खाना बांटा जाएगा.
पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कोरोनावायरस महामारी के समय, अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में हमारे कार्यकर्ताओं ने 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया. 10 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश के बाहर मदद पहुंचाई गई.
"22 जिलों में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सांझी रसोई घर में तब्दील कर दिए गए. जहां पर आज भी लोगों को खाना खिलाया जा रहा है हाई-वे पर चल रहे लोगों के लिए स्टॉल लगाकर लोगों को खाना खिलाया गया." बता दें कि 20 मई से अजय कुमार लल्लू जिला कारावास में बंद है और निचली अदालत से उनकी बेल अपील खारिज हो चुकी है.