
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- UP Election 2022: लखनऊ...
UP Election 2022: लखनऊ में बोलीं ममता- देशहित के लिए BJP को हराएं और सपा को जिताएं, 3 मार्च को जाएंगी वाराणसी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार (UP Election 2022) के लिए पहुंची बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यूपी चुनाव में सपा को जीतने और बीजेपी (BJP) का हराने का आह्वान किया. ममता बनर्जी ने कहा कि भाई अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश बुलाया है. उसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं. अभी रैली नहीं है. बीजेपी की रैली होगी, लेकिन हमारी रैली नहीं होगी. यदि रैली होती तो करोड़ों लोग आ जाते, लेकिन डर के कारण रैली नहीें हो रही है. चुनाव आयोग की बात मान कर चलेंगे. हर चुनाव में एकट्ठा होकर बीजेपी को हराएं और सपा को जीतेएं, तीन मार्च को फिर वाराणसी जाएंगाी. देश को बीजेपी से बचाना है, तो उसको समर्थन करना. यह हमारा हक है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में न केवल बीजेपी हारी है. नारी शक्ति बढ़ी है. कल आप कोलकाता से दिल्ली आ गई, लेकिन दिल्ली के लोग ने कहा कि मौसम खराब है. दिल्ली वालों ने कहा कि मौसम खराब है. बीजेपी वालों के लिए मौसम खराब है. दीदी के आने से बीजेपी का मौसम खराब हो गया है. बीजेपी का झूठ का जहाज यूपी में नहीं उतर पाएगी. दीदी को देखकर बीजेपी को बंगाल की हार याद आ गयी होगी. 10 मार्च के बाद जीत का रसगुल्ला हम सभी मिलकर खाएंगे. आपने तमाम तरह के साजिश का सामना किया और उसके बाद भी ऐतिहासिक जीत दी थी.
कोरोना और एनआरसी में मृत लोगों के परिवार को दें नौकरी
ममता बनर्जी ने कहा कि हाथरस में क्या हुआ था ? उसका जवाब देना होगा. जब कोरोना था, तो योगी बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. पानी में आग लगा दिया था. शव गंगा में बहा दिया था. पहले माफी मांगे. फिर वोट मांगे. ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा और किसान आंदोलन में जितने लोगों की मौत हुई है, सभी को नौकरी देनी होगी. पहले कोरोना और एनसीआर में मरने वालों को नौकरी देनी होगी. यह चुनावी घोषणा पत्र में लिखना होगा. पहले माफी मांगनी होगी और फिर वोट मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश में चाहे जाट हो, हिंदु हो, मुस्लिम हो, दलित हो या ईसाई हो, चाहे मां हो या छात्र को सभी एक साथ रहें. आप देश बांटने का काम किया. इतिहास बदलने का काम किया है. इतिहास बदलने का काम कर रहा है. शहीद ज्योति की तरह अमर ज्योति भी नष्ट कर रहे हैं.
इनकाउंटर कर लोगों को मारा जाता है
ममता बनर्जी ने कहा कि इनकाउंटर कर लोगों को मारने की बात क्या है. कानून से काम करो. यदि कोई पुलिस बात नहीं सुनता, उसके साथ भी यही करते हो. मीडिया, एक्टिविस्ट को बात करने नहीं देते हो. बंगाल में कहा कि ममता जी दुर्गा पूजा करने नहीं देता, कैसा थप्पड़ पड़ा कि यूनेस्को ने बंगाल की दुर्गा पूजा को मान्यता दी. इसके लिए माफी मांगे. बंगाल में घर-घर पूजा होती है. ब्राह्मण समाज ने भी अखिलेश जी को समर्थन देने की बात कही है. परिवार में एक ही आदमी नहीं रहता है. सभी लोग रहते हैं. मैं कम्युनल पॉलिटिक्स को पसंद नहीं करते हैं. बीजेपी असली हिंदुत्व को नहीं मानती है. हम बेरोजगारी की बात करेंगे. अखिलेश जी जीते तो बंगाल और यूपी मिलकर बहुत ही इंडस्ट्रियल यूनिट बनाया जा सकता है.
