
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP Election 2022:...
UP Election 2022: बीजेपी को एक और झटका फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने छोड़ी पार्टी

लखनऊः यूपी चुनाव (UP Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. टिकट को लेकर काफी मारामारी देखने को मिल रही है. जिन नेताओं को अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिल रहा है, वे अब दूसरे दलों से टिकट लेने का प्रयास कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से नारा फतेहाबाद के विधायक जितेंद्र वर्मा (MLA Jitendra Verma) ने बीजेपी (BJP) छोड़ दी है. विधायक जितेंद्र वर्मा अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो चुके हैं. सपा में आते ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनको बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं.
सपा में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही वक्त बचा है. फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले विधायक जीतेंद्र वर्मा ने रविवार को बीजेपी को झटका देते हुए सपा का दामन थाम लिया है. सपा में ज्वाइन कराने के बाद अखिलेश यादव उन्हें टिकट तो नहीं देंगे, लेकिन संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र वर्मा को सपा में आगरा जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा. जितेंद्र वर्मा, बीजेपी में टिकट कटने से नाराज बताए जा रहे थे.
टिकट कटने से नाराज थे जीतेंद्र वर्मा
बीजेपी ने इस चुनाव के लिए फतेहाबाद सीट से जितेंद्र वर्मा को टिकट न देकर पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा पर विश्वास जताया है. इसके चलते विधायक वर्मा समेत उनके समर्थकों में नाराजगी बनी हुई थी. इसी वजह से वर्मा को यह फैसला लेना पड़ा. जितेंद्र वर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को अपना इस्तीफा भेजते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें. उन्होंने इसमें और कोई बात नहीं लिखी.
इतने विधायकों ने छोड़ी बीजेपी
बीजेपी से हाल के दिनों में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान और आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. साथ ही बांदा के तिंदवारी के विधायक बृजेश प्रजापति, शाहजहांपुर के तिलहर के विधायक रोशन लाल वर्मा, कानपुर के बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर, औरैया के बिधूना के विधायक विनय शाक्य, खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, बहराइच की नानपारा की विधायक माधुरी वर्मा और सीतापुर के विधायक राकेश राठौर भी बीजेपी से त्याग पत्र दे चुके हैं.
