- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पुलिस विभाग में बड़ा...
उत्तर प्रदेश
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, निर्वाचन आयोग ने 28 पुलिसकर्मियों के किए ट्रांसफर
अभिषेक श्रीवास्तव
18 Sept 2021 2:58 PM IST
x
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। मुजफ्फरनगर के 28 पुलिसकर्मियों का आयोग ने तबादला कर दिया है। यहां तीन साल से अधिक समय से 11 थाना प्रभारियों समेत कुल 28 पुलिस निरीक्षक तैनात थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सहारनपुर रेंज के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह आदेश दिया गया, जिसमें कहा गया है कि यदि किसी जिले में चुनाव होने वाले हैं, तो वे पुलिस अधिकारी उस जिले में तैनात नहीं रह सकते, जिन्हें वहां सेवाएं देते हुए कम से कम तीन साल हो चुके हैं। डीआईजी ने बताया कि मुजफ्फरनगर से पुलिस कर्मियों को शामली और सहारनपुर जिलों में स्थानांतरित किया गया है। यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story