उत्तर प्रदेश

UP Eelections : टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

Arun Mishra
16 Jan 2022 12:28 PM IST
UP Eelections : टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया
x
दरअसल, अलीगढ़ की छर्रा से चुनाव टिकट न मिलने पर वे नाराज थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह बचा लिया है.

उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही दलों के टिकटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. इस बीच अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. दरअसल, अलीगढ़ की छर्रा से चुनाव टिकट न मिलने पर वे नाराज थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह बचा लिया है.

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story