- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी के बिजली...
यूपी के बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ गया डीए, 4 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी
यूपी के बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ गया डीए
UP News: उत्तर प्रदेश के पावर कार्पोरेशन और उसकी सहयोगी वितरण कंपनियों के कर्मचारियों और पेंशनरों को खुश कर देने वाली खबर है। यूपी पावर कॉरपोरेशन ने आदेश जारी करते हुए बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि कर दी है। जिसके चलते अब पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 46 फीसदी हो गया है।
यूपी पावर कॉरपोरेशन की ओर से राहत मिलने के बाद लगभग एक लाख 35 हजार से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को इससे फायदा होगा। पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों और पेंशनरों को अब तक वेतन का 42 फीसदी ही महंगाई भत्ता मिल रहा था। जिसे बढ़ाकर अब 46 प्रतिशत कर दिया गया है। फिलहाल महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी इस साल जुलाई से देय होगी। जिसे इस महीने के वेतन के साथ दिया जाएगा।
46 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता
वर्तामान समय में पावर कॉरपोरेशन में पेंशन पाने वालों की संख्या लगभग एक लाख से ज्यादा है तो वहीं नियमित कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या 35 हजार तक है। फिलहाल आदेश के बाद अब पावर कॉरपोरेशन के राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और शिक्षण संस्थाओं, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।
राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
इसके साथ ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर तकरीबन 7 हजार रूपए तक का बोनस भी दिया जाएगा। फिलाहल सरकार ने इस फैसले पर मंजूरी दे दी है। इसके साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों का भी महंगाई भत्ता 42 से फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।
Alos Read: दवाओं के दुरुपयोग से साधारण संक्रमण हो रहे लाइलाज
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।