उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार ने 13 जिलों में 18 नए थानों को दी मंजूरी, गाजियाबाद, कुशीनगर ,कानपुर देहात, देवरिया, औरैया में दो-दो नए थाने बनेंगे

Arun Mishra
14 Sept 2022 12:05 PM IST
यूपी सरकार ने 13 जिलों में 18 नए थानों को दी मंजूरी, गाजियाबाद, कुशीनगर ,कानपुर देहात, देवरिया, औरैया में दो-दो नए थाने बनेंगे
x
वहीँ गाजियाबाद जिले को दो नए थाने मिले हैं इनमें दो नए थानों क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी को शासन ने दी हरी झंडी दे दी है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सरकार ने 13 जिलों में 18 नए थानों को मंजूरी दे दी है। जिनमें गाजियाबाद, कुशीनगर ,कानपुर देहात, देवरिया, औरैया में दो-दो नए थाने बनेंगे। सभी स्वीकृत किए गए थानों के लिए जल्दी पदों का सृजन भी किया जाएगा।

वहीँ गाजियाबाद जिले को दो नए थाने मिले हैं इनमें दो नए थानों क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी को शासन ने दी हरी झंडी दे दी है।

आदेश के अनुसार गाजियाबाद में विजय नगर थाने को काटकर क्रासिंग रिपब्लिक थाना और मसूरी व कविनगर को काटकर वेव सिटी थाना बनाया जाएगा। इसी तरह कुशीनगर में पटहरेवा को काटकर चौराखास और पडरौना को काट कर रविंद्र नगर धूस थाना बनाया जाएगा। इसी तरह कानपुर देहात के शिवली थाने को काटकर मैथा (मांडा) थाना और रनियां पुलिस चौकी को उच्चीकृत करते हुए उसे थाना बनाने का फैसला किया गया है।

देवरिया के थाना रूद्रपुर को काटकर सुरौली और खामपार एवं बनकटा को काटकर श्रीरामपुर थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है। औरय्या में कुदरकोट और सहार थाने को शासन ने मंजूरी दी है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में उचौलिया, कौशांबी में संदीपनघाट, अमेठी में इन्हौना, लखनऊ ग्रामीण में रहीमाबाद, प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना, फतेहपुर में राधा नगर, सुल्तानपुर में शिवगढ़ और अयोध्या में बाबा बाजार थाने को मंजूरी दी गई है। इन थानों के लिए जल्द ही पदों का सृजन भी किया जाएगा।

तीन जिलों में तीन पुलिस चौकियों को भी मिली मंजूरी

तीन जिलों में तीन नई पुलिस चौकी की स्थापना को भी हरी झंडी दे दी गई है। इसमें प्रतापगढ़ में ननौती, देवरिया में देवरहा बाबा आश्रम और सीतापुर में पाताबोझ पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।

Next Story