उत्तर प्रदेश

UP Government: यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, इतने लाख लोगों को होगा फायदा

Arun Mishra
15 Dec 2021 11:29 PM IST
UP Government: यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, इतने लाख लोगों को होगा फायदा
x
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा.

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा.बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा.सरकार के इस फैसले से करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान राज्य के सरकारी कर्मचारियों को किया जाना है. वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा है. वहीं, 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद उन्हें 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता में पिछला संशोधन 28 जुलाई, 2021 को किया गया था. तब डीए को संशोधित कर 28% कर दिया गया था. 2020 में कोविड -19 महामारी के कारण डीए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए सालाना दो बार बढ़ाया जाता है, लेकिन अप्रैल 2020 में केंद्र और फिर राज्य ने घोषणा की कि कोरोना के कारण 1 जुलाई 2021 तक डीए में कोई संशोधन नहीं होगा.

Next Story