- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP : मंत्री नंद गोपाल...
UP : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने की बड़ी कार्रवाई, वरिष्ठ प्रबंधक (नियो) ग्रेटर नोएडा को किया निलंबित
UP Minister Nand Gopal Gupta : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एक के बाद एक लगातार कड़े फैसले ले रही है। कहीं बुलडोजर तो कहीं निलंबन। प्रदेश में योगी 2.0 में इस तरह की ख़बरें हर रोज सुर्खियां बटोर रही है। ताजा मामला यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने आज 11 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियो) ग्रेटर नोएडा को निलंबित कर दिया। इस पद पर निमिषा शर्मा कार्यरत थीं, जिन्हें मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सस्पेंड कर दिया।
औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने औद्योगिक भूखंड आवंटन में लापरवाही पर एक्शन लिया है। बताया जा रहा है जो भूखंड अस्तित्व में नहीं उसे ही आवंटित कर दिया था। दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन न करने पर एक्शन हुआ है। मंत्री ने कहा है औद्योगिक विकास को आगे ले जाना प्राथमिकता है।