- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP: मंत्रियों के...
UP: मंत्रियों के विभागों में बंटवारा, CM योगी ने अपने पास रखा गृह, डिप्टी CM केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को मिला ये मंत्रालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. सीएम योगी ने अपने पास राजस्व, गृह, सूचना जैसे भारी भरकम मंत्रालय रखे हैं, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लोक निर्माण विभाग लेकर ग्राम्य विकास समेत 6 मंत्रालय दिए गए हैं की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
ये है विभागों के बंटवारे की लिस्ट -
यूपी में मंत्रियों को विभाग का बंटवारा
➡यूपी के मंत्रियों को बांटे गए विभाग
➡केशव मौर्य को ग्राम विकास विभाग
➡स्वतंत्रदेव सिंह को जलशक्ति विभाग
➡एके शर्मा को शहरी विकास, ऊर्जा विभाग
➡जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग
➡चौधरी लक्ष्मी नारायण गन्ना विकास विभाग
➡बेबी रानी मौर्य को महिला विकास विभाग
➡सीएम योगी के पास गृह,नियुक्ति कार्मिक रहेगा
➡केशव मौर्य के RES, खाद्य प्रसंस्करण भी रहेगा
➡बृजेश पाठक के पास चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा रहेगा
➡सुरेश खन्ना को वित्त और संसदीय कार्य विभाग।
➡सूर्य प्रताप शाही को कृषि विभाग मिला
➡बेबीरानी मौर्या को महिला कल्याण,बाल विकास
➡जयवीर सिंह पर्यटन और संस्कृति
➡धर्मपाल सिंह को पशुधन, अल्पसंख्यक कल्याण
➡नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास
➡भूपेंद्र चौधरी को पंचायरी रात विभाग मिला।
यूपी में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम योगी के पास गृह, नियुक्ति-कार्मिक विभाग, नागरिक उड्डयन, न्याय विभाग भी सीएम के पास
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) March 28, 2022
➡केशव मौर्य के RES, खाद्य प्रसंस्करण भी रहेगा
➡बृजेश पाठक के पास चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा रहेगा।
More Read : https://t.co/5KfsuTYJDx pic.twitter.com/VgjyWzHB0n