- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP MLC चुनाव : बीजेपी...
UP MLC चुनाव : बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों पदमसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह की जीत
उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत हो गयी है. बीजेपी के एक प्रत्याशी को 279 वोट तो दूसरे प्रत्याशी को 280 वोट मिले हैं. भाजपा के पदमसेन चौधरी को 279 और भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 280 वोट मिले हैं.
वहीँ समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं. सपा के एक प्रत्याशी को 116 वोट तो दूसरे को 115 वोट मिले, साथ ही सपा के तीन विधायकों के वोट नहीं पड़े. जिनमें सपा के 2 विधायक जेल में और मनोज पारस बीमार हैं. सपा के रामकरन को उम्मीदवार को 116 वोट और दूसरे प्रत्याशी रामजतन को 115 वोट मिले हैं.
बीजेपी प्रत्याशियों को राजा भईया की पार्टी का भी समर्थन मिला है. साथ ही राजभर की पार्टी ने भी बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था.
इस चुनाव में सपा और आरएलडी का गठबंधन मजबूत रहा. इस चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने सपा से दूरी बनाई राखी है. कांग्रेस और बीएसपी विधायकों ने वोट ही नहीं डाला. कांग्रेस और बीएसपी विधायक वोटिंग से अलग रहे.