- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP MLC Election Voting...
UP MLC Election Voting : यूपी विधान परिषद MLC की 5 सीटों पर मतदान शुरू, SP-BJP में टक्कर, जानें- कब आएंगे नतीजे
UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार को स्नातक क्षेत्र के 3 और शिक्षा क्षेत्र के 2 सीटों पर मतदान है। वोटिंग सुबह आठ बजे शुरू हो गई है, जो शाम चार बजे तक चलेगी। इन पांच सीटों के लिए 39 जिलों में वोटिंग होनी है। पांचों सीटों के लिए कुल 75 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। इनमें से 7 नामांकन पत्र जांच में निरस्त कर दिए गए, जबकि पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद कुल 63 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वो हैं – गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर खंड की स्नातक सीट, बरेली-मुरादाबाद खंड की स्नातक सीट, प्रयागराज-झांसी शिक्षक खंड सीट और कानपुर शिक्षक खंड की सीट। शाम चार बजे इन सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएंगे. जिसके बाद नतीजे 2 फरवरी को आएंगे। इन सभी सीटों पर मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है।
तीन खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में छह लाख 32 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें तीन लाख 93 हजार पुरूष एवं दो लाख 39 हजार महिला मतदाता शामिल हैं वहीं दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों पांच हजार 392 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 238 मतदेय स्थल बनाये गये है जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिये मतदान स्थलों की संख्या 826 है।
बीजेपी ने गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह को उतारा है। कानपुर खंड की स्नातक सीट से अरूण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड की स्नातक सीट से जय पाल सिंह व्यस्त, प्रयागराज-झांसी शिक्षक खंड सीट से डॉ. बाबू लाल तिवारी और कानपुर –उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया को टिकट दिया है।
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए जिले में 10 बूथ बनाए गए हैं। जिले के 7050 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शान्ति पूर्ण मतदान के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। स्नातक एमएलसी चुनाव में 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह और सपा के कमलाकांत मौर्य के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।
विधान परिषद के लिए चुनाव प्रक्रिया
-विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल छह साल के लिए होता है।
-चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 30 साल उम्र होनी चाहिए।
-एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं। इसके अलावा एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं।
-1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रैजुएट चुनते हैं।
-बाकी के सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं।
यूपी कैसे चुने जाते हैं 100 विधान परिषद सदस्य
-यूपी के 100 विधान परिषद सदस्यों में से 38 सदस्यों के चुनाव में विधायक हिस्सा लेते हैं.
-36 सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और नगर पालिक के प्रतिनिधि द्वारा चुने जाते हैं.
-8-8 शिक्षक और रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनते हैं
-10 सदस्यों को राज्यपाल मनोनित करता है.