- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP MLC Election Result...
UP MLC Election Result LIVE: बीजेपी का परचम लहराया, राजा भैया-बृजेश सिंह का BJP को झटका, सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान भी हारे
UP MLC Election Result LIVE: उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती फिलहाल जारी है, कई सीटों पर नतीजे आ भी चुके हैं. फिलहाल तक बीजेपी फायदे में दिख रही है. लेकिन कुछ सीटों पर उसे निर्दलीय प्रत्याशियों ने झटका दिया है.
बता दें कि कुल 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
वाराणसी: हार के बाद कार्यकर्ताओं पर बरसे बीजेपी उम्मीदवार
वाराणसी एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल की हार हुई. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धोखेबाज बताते हुए हार का ठीकरा उनपर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दिन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के लिए बने एजेंटों में उनकी पार्टी के भी बड़े पदाधिकारी शामिल थे. बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल ने कहा कि यह जीत धनबल और बाहुबल की हुई है.
रायबरेली MLC सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जीते
रायबरेली सीट पर सपा से चुनावी मैदान में उतरे बीरेंद्र यादव को बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने करारी मात दी है.
प्रतापगढ़ MLC चुनाव: राजा भैया की पार्टी के उम्मीदवार की जीत
प्रतापगढ़ में एमएलसी चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. जहां राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हरी प्रताप सिंह को कड़ी शिकस्त दी.
वाराणसी में तीसरे नंबर पर रही बीजेपी
वाराणसी MLC चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. यहां बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) जीती हैं.
-अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234
-उमेश यादव (सपा) - 345
-डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) - 170
-निरस्त मतपत्र - 127
कुल - 4876
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = २३७५
बस्ती-सिद्धार्थनगर MLC सीट पर बीजेपी जीती
बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए. उन्हें कुल 5167 मत मिले हैं. सपा प्रत्याशी संतोष यादव सन्नी को कुल 887 वोट प्राप्त हुए है. बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्रधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 6402 वोटर हैं.
आजमगढ़ MLC चुनाव में बीजेपी हारी
आजमगढ़-मऊ MLC चुनाव में भी बीजेपी हार गई है. यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते. यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था. बता दें कि विक्रांत सिंह रिशु के पिता यशवंत सिंह बीजेपी MLC रहे हैं. बीजेपी यशवंत सिंह को पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निकाल चुकी है.
लखनऊ-उन्नाव MLC सीट पर बीजेपी जीती
लखनऊ-उन्नाव सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान की जीत हुई है. यहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन अपनी सीट नहीं बचा पाए. रामचंद्र प्रधान को यहां 92 फीसदी वोट मिले.
वाराणसी MLC चुनाव: BJP हारी, बृजेश सिंह की पत्नी जीती
वाराणसी MLC चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं. इसमें दूसरे राउंड के बाद अब महज घोषणा होना बचा है. वहां उमेश यादव (सपा) को 171, सुदामा पटेल (बीजेपी) को 103, अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) को 2058 वोट मिले.
देवरिया-कुशीनगर MLC चुनाव, डॉक्टर कफील खान हारे
देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हार गए हैं. उनको भाजपा के डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया है. हारने के बाद कफील खान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हार हुई है, जीत किसी की नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लोगों को पैसों का लालच दिया गया और प्रधान-बीडीसी सदस्यों पर पुलिस प्रशासन ने दबाव बनाया.
बहराइच MLC चुनाव में बीजेपी जीती
बहराइच MLC चुनाव का नतीजा आ गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गई हैं. डॉ प्रज्ञा को 3419 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी अमर यादव को 231 वोट मिले. 67 मत अमान्य घोषित किए गए.