उत्तर प्रदेश

UP nagar Nikay Chunav : निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों सम्पन्न हुआ मतदान, जानिए- कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Arun Mishra
11 May 2023 7:00 PM IST
UP nagar Nikay Chunav : निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों सम्पन्न हुआ मतदान, जानिए- कितने प्रतिशत हुआ मतदान
x
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में गुरुवार को मतदान चल रहा है.

UP Nikay Chunav 2023 Voting LIVE : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में गुरुवार को मतदान सम्पन्न हो गया है. वोटिंग में 1.92 करोड़ से अधिक वोटर्स 38 जिलों में 39,146 चुनावी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. दोनों चरणों की मतगणना शनिवार को होनी है.

मतदान में शाम 5 बजे तक 49.33% वोटिंग

मेयर सीट पर यहां है मुकाबला

बता दें कि आज यानी 11 मई को दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई. इसमें से 7 महापौर की सीट भी शामिल हैं. सात नगर निगमों- मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर और अयोध्या में गुरुवार को मेयर का चुनाव हो रहा है.

इन जिलों में हो रही निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग

बता दें कि आज प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, महोबा, बांदा, हमीरपुर, संत करीब नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, अमेठी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, भदोही, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में मतदान हो रहा है.

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

बता दें कि राज्य की 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन्हीं नगर निगमों के 581 पार्षद पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इसी के साथ 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे हैं.


Next Story