- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP Nikay Chunav : सपा...
UP Nikay Chunav : सपा ने सभी 17 मेयर उम्मीदवार किये घोषित, गाजियाबाद से नीलम गर्ग का टिकट कटा अब इन्हें बनाया प्रत्याशी
UP Nikay Chunav 2023 : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी निकाय चुनाव के लिए सभी 17 सीटों के लिए मेयर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. पार्टी के ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है. वहीँ गाजियाबाद से मौजूदा प्रत्याशी नीलम गर्ग का टिकट काट दिया है. उनकी जगह अब सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव को सपा से मेयर का टिकट मिला है.
सपा की सभी 17 उम्मीदवारों की सूची आने के बाद अब ये भी तय हो गया कि सपा ने गठबंधन के साथियों को पार्टी ने मेयर पद के लिए एक भी सीट नहीं दी है.
इससे पहले बीजेपी ने भी अपने मेयर उम्मीदवारों का एलान किया था. हालांकि पार्टी ने 10 मेयर प्रत्याशी का ही एलान किया था. गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए नामांकन खत्म हो चुका है, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. राज्य में निकाय चुनाव के लिए चार और 11 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी.