उत्तर प्रदेश

UP News: कानूनगो को डंपर से कुचलने का प्रयास, खनन माफिया पर लगा आरोप

Satyapal Singh Kaushik
15 Oct 2023 3:00 PM IST
UP News: कानूनगो को डंपर से कुचलने का प्रयास, खनन माफिया पर लगा आरोप
x
मामले के प्रकाश में आते ही प्रशासनिक हलके में हलचल मच गई है।

खनन माफियाओं की दुस्साहस इतना बढ़ गया है की अब वह अधिकारियों को भी नहीं बक्श रहे हैं। ताजा मामला प्रकाश में आया है महाराजपुर से, जहां कानूनगो को खनन माफिया ने डंपर से कुचलने का प्रयास किया।

आरोपी ठेकेदार है सपा का नेता

महाराजपुर निवासी सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासवान उर्फ ठेकेदार पिछले कई वर्षों से मिट्टी खनन का काम करा रहा है।शनिवार रात महाराजपुर में राजेंद्र ठेकेदार अवैध मिट्टी खनन करा रहा था। सूचना पर कानूनगो महाराजपुर शिवकिशोर तिवारी व चार लेखपाल मौके पर पहुंच गए।

कानूनगो को दी धमकी

कानूनगो ने खनन रुकवा कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन कर दिया।इसी बीच स्कार्पियो से राजेंद्र अपने बेटे व भाई के साथ खनन स्थल पर पहुंच गया। खनन माफिया कानूनगो के साथ गालीगलौज व अभद्रता करने लगा।कानूनगो ने जब कहा कि वो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा तो उसने डंपर चालकों से कहा चढ़ा दो डंफर इसके ऊपर।

डरकर भाग गए कानूनगो

कानूनगो व लेखपाल वहां से भागे तो उसने अपनी स्कार्पियो कानूनगो के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया।इसी बीच महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। खनन स्थल से पुलिस ने दो डंपर ,एक बैकहोलोडर व स्कार्पियो गाड़ी पकड़कर सीज कर दी।भाग रहे खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज

लेखपाल और कानूनगो ने खनन माफिया के खिलाफ खनिकर्म व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी महाराजपुर पवन तिवारी ने बताया कि आरोपित राजेंद्र ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।उसे जेल भेजा जा रहा है।

दबंग होते हैं खनन माफिया

खनन माफिया दरअसल सरकार से कुछ जगह पर खनन की अनुमति लेते हैं, जिस पर वह एक तय टैक्स भी चुकाते हैं। लेकिन बाद में वह एक बड़े इलाके में अतिक्रमण कर लेते हैं और मोटा मुनाफा कमाना शुरू कर देते हैं। यही होता है खनन माफिया के काम का तरीका जो लगभग हर जगह एक जैसा ही होता है। यही वजह है कि जब भी खनन माफिया से जुड़ी कोई घटना सामने आती है तो यह आरोप लगता ही है कि उन्हें सत्ता और अधिकारियों का संरक्षण मिला है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story