राष्ट्रीय

UP News: लखनऊ के LuLu मॉल में नहीं थम रहा नमाज पर बवाल, सुंदरकांड करने पहुंचे 4 लोग गिरफ्तार

Desk Editor Special Coverage
16 July 2022 9:21 AM IST
UP News: लखनऊ के LuLu मॉल में नहीं थम रहा नमाज पर बवाल, सुंदरकांड करने पहुंचे 4 लोग गिरफ्तार
x
लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शांति भंग के आरोप में इन सभी लोगों को जेल भेज दिया.

लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (lulu mall) में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार शाम हिंदू समाज पार्टी (lulu mall hindu samaj party) के कुछ लोग मॉल में हनुमान चालिसा का पाठ करने पहुंचे. हालांकि पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया और बाद में 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उन पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि लखनऊ में पहले से ही धारा 144 लागू है. इसके बावजूद कुछ लोग बिना अनुमति के मॉल के अंदर धार्मिक कार्य करना चाहते थे. पुलिस ने बताया कि जिन चारों को गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी और अरशद अली के रूप में हुई है.

इससे पहले अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार को मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें पुलिस ने उनके ही घर में नजरबंद कर दिया था. जिसके बाद मॉल प्रशासन के लोग शिशिर चतुर्वेदी के घर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था.

बता दें कि लखनऊ के लुलु मॉल परिसर के अंदर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले में अब मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे परिसर में इस बात का नोटिस लगा दिया कि मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story