- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में तेजी से पैस...
यूपी में तेजी से पैस पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में 4228 नए मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है जबकि अभी भी कई राज्यों की तुलना में यहां केसों की संख्या कम है। विगत 24 घंटेमें हुई दो लाख 19 हजार 256 कोविड सैंपलों की जांच में नोएडा में 721, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224, गाजियाबाद में 607 केस सहित कुल 4228 नए केस मिले हैं। महाराजगंज में कोरोना से एक मौत भी दर्ज की गई है। इसी अवधि में 119 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। वर्तमान मेंप्रदेश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा में 169 मुरादाबाद में 157 और प्रयागराज में 104, कानपुर नगर और मुजफ्फरनगर में 91-91, अलीगढ़ में 85, सहारनपुर में 80, गोरखपुर में 71, शामली में 62, बुलंदशहर में 58, बरेली में 53, झांसी में 51, बागपत में 43, मथुरा में 42, संभल में 26, बाराबंकी व उन्नाव में 24, बिजनौर में 22, हापुड़ और चंदौली में 20-20, अमरोहा और रामपुर में 19-19, मैनपुरी में 18, रायबरेली में 16, जौनपुर, अयोध्या और देवरिया में 15-15, गाजीपुर में 14, सोनभद्र और लखीमपुर खीरी में 13-13, आजमगढ़, सीतापुर और एटा में 12-12, बदायूं, फिरोजाबाद, बस्ती, शाहजहांपुर में 11-11, हरदोई, मिर्जापुर, महाराजगंज और हाथरस में 10-10, औरैया में 09, फर्रुखाबाद में 08, बलिया, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, इटावा, अंबेडकर नगर में 07-07, बहराइच, मऊ और कन्नौज में 06-06, बांदा, कुशीनगर, ललितपुर, गोंडा में 05-05, महोबा, फतेहपुर और कासगंज में 04-04, कानपुर देहात में 03, हमीरपुर, संतकबीर नगर, कौशांबी, चित्रकूट में 02-02, जालौन, प्रतापगढ़, पीलीभीत, अमेठी, बलरामपुर में 01-01 कोरोना केस मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट में भी कमी आने लगी है| बता दें कि शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट जहां बढ़कर 1.93 फीसदी पहुंच गया। वहीं रिकवरी रेट घट कर अब 98 फीसदी पर आ गया है। गुरुवार को 98.2 प्रतिशत था।