- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बच्चे पैदा करने के लिए...
बच्चे पैदा करने के लिए यूपी पुलिस के सिपाही ने मांगी छुट्टी,पत्र बायरल होने के बाद SSP ने की यह कार्यबाही।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक सिपाही का अजीबो गरीब मामला सामने आया है दरसल गोरखपुर निवासी सुनील कुमार यादव बलिया कोतबाली मे डायल 112 पर तैनात है
।, बता दे कि सुनील कुमार की शादी बीते सात माह पूर्व हुई थी। सात माह से अपनी पत्नी से दूर रह रहे सिपाही के सब्र का बांध टूट गया । लेकिन सिपाही को अफसोस था कि सात माह बीत जाने के बाद आज तक उसे कोई खुशखबरी नही मिली ।
सिपाही के सब्र का बांध टूटने लगा ,तो सिपाही ने बिना देरी किये एक चिट्ठी लिखकर छुट्टी की गुहार लगाई । और उसमे नयी शादी के बाद पत्नी के साथ 15 दिन रहने के लिए सिपाही ने छुट्टी मागी ।और पत्र मे कहा गया कि पुत्र की प्राप्ति के लिए डॉक्टरों ने पत्नी के साथ रहने सलाह दी है।
छुट्टी का एप्लीकेशन लिक होने पर डायल 112 का प्रभारी को हुए लाइन हाजिर।और इसकी जाँच शुरू कर दी गई हैं। और इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।