- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरी बेटी को देर रात...
मेरी बेटी को देर रात फोन कर परेशान करता है IPS अफसर, पीड़ित पिता ने सीएम योगी से लगाई गुहार!
गाजियाबाद : दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में एक युवक ने ट्वीट कर एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर पर संगीन आरोप लगाया है. युवक ने ट्वीट किया है कि यूपी पुलिस का एक एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर उसकी बेटी को परेशान कर रहे हैं. उनका कहना है कि अफसर देर रात उसकी बेटी को कॉल करते हैं. उन्होंने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्विटर के जरिए की है. युवक ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं, जिनमें सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी डीजीपी, आईपीएस एसोसिएशन और आईएएस एसोसिएशन को भी टैग किया है. ट्वीट में अफसर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
मामला सामने आने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल ने मामले की जांच एडीजी पीएसी अजय आनंद को सौंपी हैं. शिकायत ने यूपी पुलिस में खलबली मचा दी है. एक बार फिर मामला आईपीएस अफसर से जुड़ा है.
यह ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब डीजीपी पुलिसकर्मियों को सभ्यता व शालीनता का पाठ पढ़ाने की कोशिश में हैं. उन्होंने सभी जिलों में इसके लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया है.