- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP Police Recruitment:...
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें अहम जानकारियां
UP Police Daroga Bharti 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB) ने यूपी पुलिस में दरोगा के 9534 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि एक अप्रैल से शुरू हो गई है। एसआई के रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं। कुल पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं जबकि 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदन फीस के रूप में युवाओं को 400 रुपये देने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।
योग्यता-
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है जबकि अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड में ग्रेजुएट जरूरी है।
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ।
चयन-
इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयन होगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
वेतनमान-
इन पदों पर 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये वेतन दिया जाएगा।
शारीरिक योग्यता-
ऊंचाई सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी
सीना-
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
महिलाओं के लिए ऊंचाई-
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी
वजन-
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम।
शारीरिक दक्षता परीक्षा-
पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।