लाइफ स्टाइल

UP: द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करेंगे शिवपाल यादव, कहां- CM योगी ने मांगा था समर्थन, अखिलेश राजनीती में हैं कच्चे

Desk Editor Special Coverage
9 July 2022 12:14 PM IST
UP: द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करेंगे शिवपाल यादव, कहां- CM योगी ने मांगा था समर्थन, अखिलेश राजनीती में हैं कच्चे
x
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्म को सर्मथन देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा है.

Presidential Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्म को सर्मथन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा "मैं पहले ही कह चुका हूं कि जो मांगेगा उसे वोट दूंगा. न तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मुझे फोन किया, न ही मेरा वोट मांगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कल मुझे आमंत्रित किया, जहां मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA presidential candidate Draupadi Murmu) से मुलाकात की और उन्हें वोट देने का फैसला किया."

शिवपाल सिंह यादव ने कहा "अखिलेश यादव में राजनीतिक परिपक्वता की कमी के कारण समाजवादी पार्टी कमजोर होती जा रही है और कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. मुझे पार्टी की बैठकों में आमंत्रित नहीं किया जाता है. मुझे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया गया था."

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा "अगर (अखिलेश यादव) मेरे सुझावों को गंभीरता से लेते, तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति बिल्कुल अलग होती. सपा के कई गठबंधन अब उनका साथ छोड़ रहे हैं और इसका कारण है सपा प्रमुख की राजनीतिक अपरिपक्वता."

सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' (Raja Bhaiya) और बसपा नेता उमा शंकर सिंह (Uma Shankar Singh) समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है. बीजेपी ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से दो दिन पहले अपने सभी सांसदों को दिल्ली पहुंचने को कहा है ताकि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के सांसदों की शत प्रतिशत मौजूदगी रहे.

राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्हें वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल सहित कई अन्य दलों ने समर्थन देने का फैसला किया है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो उनका राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है. मुर्मू यदि राष्ट्रपति बनती हैं तो वह देश की पहली आदिवासी और सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story