उत्तर प्रदेश

छात्रवृति के लिए 15 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन, ये दस्तावेज करना होगा अपलोड

Sakshi
7 March 2022 5:45 PM IST
छात्रवृति के लिए 15 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन, ये दस्तावेज करना होगा अपलोड
x

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के सम्बन्ध में कोई शुल्क देय नहीं होगा।

इस बात की जानकारी देते हुए डीआईओएस गोविंद राम ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन के अलावा डाक एवं अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं होंगे। बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आय प्रमाण पत्र न लगाने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा। डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन कराने का निर्देश दिया है।

Next Story