- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- उत्तर प्रदेश में भी अब...
उत्तर प्रदेश में भी अब लगेगा वीकेंड कर्फ्यू ! कोरोना के बढ़ते मामलों से चर्चा तेज
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार कुछ अहम फैसले ले सकती है। राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के बाद अब यूपी में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनावी रैलियों के बीच नाइट कर्फ्यू के बाद प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू किया जा सकता है।
यूपी में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 34 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना की रफ्तार देख अब वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है। बता दें कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला किया गया। तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सख्त फैसले की उम्मीद की जा रही थी। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है। आज सीएम अरविंद केजरीवाल भी पॉजिटिव हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले यानी 25 दिसंबर को 38 नए कोरोना केस सामने आए थे। मंगलवार को सामने आए मामलों से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 15 गुना से अधिक है। बता दें कि प्रदेश में पिछले साल 24 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर का पीक आया था। इस दिन प्रदेश में 37,944 नए केस सामने आए थे। इस पीक आने से पहले प्रदेश में करीब 4 गुना तेजी केस बढ़े थे। पिछले 10 दिनों में दूसरी लहर से भी चार गुना अधिक तेजी से कोरोना फैल रहा है।
आकड़ों की बात करें तो कुछ यही सामने आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार दूसरी लहर से भी अधिक तेज चल रही है। बता दें कि मंगलवार को 572 नए मामले सामने आए। सोमवार को सामने आए आंकड़े में 552 नए मरीज सामने आए थे। मतलब, एक दिन में 20 मरीजों में वृद्धि हुई है, लेकिन अगर पिछले 10 दिनों के आंकड़े को देखा जाए तो मरीज 15 गुना से अधिक तेजी से बढ़े हैं।