वाराणसी

काशी में धनतेरस पर माता अन्नपूर्णा का होगा विशेष स्वर्ण श्रृंगार भक्तों को मां देंगी पांच दिन दर्शन...

Gaurav Maruti Sharma
25 Oct 2024 1:59 PM IST
काशी में धनतेरस पर माता अन्नपूर्णा का होगा विशेष स्वर्ण श्रृंगार भक्तों को मां देंगी पांच दिन दर्शन...
x

हर वर्ष की तरह इस वर्ष की तरह भी धन-धान्य की देवी मांअन्नपूर्णा का स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन धनतेरस केअवसर पर आगामी 29 अक्टूबर 2024 से 02 नवंबर 2024 यानी अन्नकूट पर्व (पांच दिन) तक चलेगा। आज वाराणसी के बांसफाटक स्थित श्रीकाशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट के दुसरीं शाखा के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धनतेरस इस बार 29अक्टूबर को प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजे से लग रहा है। इसके बाद भोर में प्रातः 3 .30 बजे से 4.30 बजे अविभाजित मुहूर्त में माता अन्नपूर्णा के स्वर्ण प्रतिमा और उनके खजाने की पूजा होगी। इसके बाद साफ सफाई करके भोर में में 5:00 बजे से आम भक्तों के लिए स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन खुल जाएगा।





महंत शंकर पुरी ने बताया कि भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता के दर्शन करेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों में किया जाएगा। दर्शन के बाद भक्तों को पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से निकास दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से और दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए इस बार बैरिकेडिंग की व्यवस्था गोदलिया चौराहे तक की गई है। उन्होंने इसके लिए शासन प्रशासन से सहयोग मांगा है। उन्होंने काशी की जनता से इस पांच दिवसीय मेले को सफल बनाने के लिए भी सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि हमारे काशीवासी स्वयं माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए उत्साहित रहते हैं और देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसका वह विशेष ध्यान रखते हैं।





मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष माता अन्नपूर्णा के स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन करने के लिए देशभर से 20 लाख 25344 श्रद्धालु मंदिर पधारे रहें। इस बार हम 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं। सुरक्षा पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में जगह-जगह मंदिर के वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिसर में दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेडिकल की व्यवस्था की भी रहेगी। स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा का धनतेरस से अन्नकूट पर्व तक के दर्शन धनतेरस को छोड़कर अन्य तीन दिन भोर में 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा।वीआईपी समय शाम 5 से 7 रहेगा। वृद्ध और दिव्यांगों के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था रहेगी। मन्दिर परिवार के सभीसदस्य मौजूद रहे। महंत शंकरपुरी ने बताया की पूरे भारत में काशी में स्थित मां का ही एक ऐसा दरबार है जहां मां का खजाना भक्तों में निःशुल्क वितरित किया जाता है। यहां पर साल के 365 दिन लाखों भक्त प्रतिदिन निशुल्क भोजन करते हैं। यह सब माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से ही संभव होता है।

Gaurav Maruti Sharma

Gaurav Maruti Sharma

Next Story