वाराणसी

वाराणसी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज! डीएम बोले 30 अक्टूबर तक मतदाता पुनरीक्षण का काम पूर्ण करें...

Gaurav Maruti Sharma
20 Oct 2022 9:58 PM IST
वाराणसी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज! डीएम बोले 30 अक्टूबर तक मतदाता पुनरीक्षण का काम पूर्ण करें...
x

वाराणसी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंडलायुक्त और प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज अपने कैंप कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव के संबंध में बैठक की। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर्स को कहा कि 30 अक्टूबर 2022 तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम हर हाल में पूरा कर लें।

बीएलओ के द्वारा कलेक्ट किए गए फार्मों को प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय में जमा जरूर कराएं। ताकि, मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम संशोधित करने और एडीशन व डिलीट करने से कोई छूट न जाए।




नगर निगम के 100 वार्ड में 1302 बूथ

एडीएम प्रशासन / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही मतदाता सूची में नाम शामिल किया जाएगा। इसके लिए साक्ष्यों का निरीक्षण अवश्य करें।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के 100 वार्डों में 407 मतदान केंद्रों पर 1302 बूथ हैं। सभी की स्थिति और सुविधाएं जांचने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।

इन आठ कर्मचारियों को जारी हुआ है नोटिस...

चुनाव संबंधी बैठक से अनुपस्थित रहने पर आठ सेक्टर ऑफिसर्स को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश मंडलायुक्त और प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दिया है। इनमें सुनील कुमार सिंह - सहायक अभियंता प्रातीय खंड, अमित सिंह-सहायक अभियंता जल निगम षष्टम, जय प्रकाश देव- सहायक अभियंता चतुर्थ उप खंड नलकूप, खंड-1, माजिद खान- सहायक अभियंता बंधी प्रखंड, रवि प्रकाश तिवारी सहायक अभियंता नलकूप मंडल, विजय प्रकाश यादव- खंड शिक्षा अधिकारी भेलूपुर जोन, मो. आरिफ- वाणिज्य कर अधिकारी खंड 4 और रुद्र प्रताप सिंह- वाणिज्य कर अधिकारी खंड 12 शामिल हैं।

Next Story