वाराणसी

आखिर राहुल गाँधी को क्यों शामिल कराना चाहते हैं बीजेपी में?

Shiv Kumar Mishra
29 Jan 2020 2:34 AM GMT
आखिर राहुल गाँधी को क्यों शामिल कराना चाहते हैं बीजेपी में?
x
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि ईडी की जांच में पीएफआई के खिलाफ बेहद गम्भीर तथ्य सामने आये हैं.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है. राहुल गांधी द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'राहुल गांधी अगर बेरोजगार हैं तो आएं हम उन्हें काम दे देंगे बीजेपी में.' यूपी के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जो गंगा यात्रा को लेकर सवाल उठा रहे हैं वो खुद सवाल के घेरे में हैं. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग के समर्थन में जो खड़े हैं उनको जनता जवाब देगी.

आतंकी संगठन SIMI का ही बदला रूप है PFI

इससे पहले प्रयागराज पहुंचे केशव मौर्य ने नारिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर कहा कि इन हिंसक प्रदर्शनों के पीछे साफ तौर पर पापुलर फ्रन्ट ऑफ (PFI) इंडिया का ही हाथ है. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि ईडी की जांच में पीएफआई के खिलाफ बेहद गम्भीर तथ्य सामने आये हैं.

उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया आतंकी संगठन सिमी का ही बदला हुआ रुप है. उन्होंने कहा कि सिमी पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया के नाम से यह संगठन देश विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा है.

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उम्मीद है ईडी की रिपोर्ट के बाद पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया पर यूपी सरकार की प्रतिबंध लगाने की सिफारिश को केन्द्र सरकार जल्द मंजूरी देगी. वहीं पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया की ओर से सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि अदालत जाना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है.

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी सरकार पीएफआई की ओर से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में पुरजोर ढंग से अपना पक्ष रखेगी. उन्होंने दिल्ली समेत यूपी के कई शहरों में सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर कहा कि यह प्रदर्शन आम नागरिक नहीं, बल्कि किराए पर लाए जा रहे लोग कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि रोजाना के भुगतान पर आंदोलन स्थल पर लोग लाए जाते हैं. डिप्टी सीएम ने इसे अराजकता फैलाने की सुनियोजित साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएए की खिलाफत को देश विरोधी ताकतें हवा दे रही हैं.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story