वाराणसी

आयुर्वेद विभाग में सीट बढ़ाने को लेकर छात्र और बीएचयू प्रशासन आमने-सामने

Gaurav Maruti Sharma
19 Oct 2022 2:14 PM IST
आयुर्वेद विभाग में सीट बढ़ाने को लेकर छात्र और बीएचयू प्रशासन आमने-सामने
x

काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू का माहौल इन दिनों काफी गरम है. एक तरह जहां फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का धरना चल रहा है. तो वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद विभाग के छात्र पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. बुधवार को भी आयुर्वेद विभाग के छात्र क्षार–सूत्र विभाग के सामने धरने पर बैठ गए और आयुर्वेद की 16 डिपार्टमेंट की ओपीडी बंद करा दी है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का ऐलान भी कर दिया है.




पहली और अंतिम मांग पीजी कोर्स में बढ़ें सीटें...

आंदोलनरत छात्रों का कहना है की सोमवार को जब हमने आंदोलन किया था तो डीन के समझाने पर मानवता के कारण 36 घंटे का समय कार्यवाही के लिए दिया गया. बावजूद इसके कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हमें कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया गया है. जिसके बाद हमने फिर आज ओपीडी बंद करवाकर धरने पर बैठना पड़ा.

छात्रों का कहना है की आंदोलन के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर द्वारा हम छात्रों के घर और हॉस्टल में नोटिस भेजा गया है. छात्रों ने कहा की हम नोटिस से डरने वाले नहीं है. यह हमारे भविष्य से जुड़ा मामला है. जब तक कोई निर्णय नहीं होता हम पीछे नहीं हटेंगे.

Next Story