- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- छत्तीसगढ़ में हत्या कर...
छत्तीसगढ़ में हत्या कर लूटपाट करने वाले बदमाश वाराणसी में गिरफ्तार...
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित एक सराफा दुकान में दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मार कर हत्या करने के बाद जेवर लूटने वाले वाहन सवार 4 बदमाश आज वाराणसी में पकड़े गए। छत्तीसगढ़ और वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर लूटे गए जेवर को बरामद करने का प्रयास कर रही है। जेवर बरामद कर बदमाशों को छत्तीसगढ़ की पुलिस को सौंप दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ की पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी।
अलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए थे। दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी (52) उस समय अकेले थे। युवकों ने उनसे गहने दिखाने कहा। सुरेंद्र गहने दिखाने लगे। वह रैक से कुछ निकालने के लिए नीचे झुके। उनका सिर काउंटर से जैसे ही नीचे हुआ, दो युवकों में से एक ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी पर फायरिंग कर दी। दोनों ने सुरेंद्र के सिर, छाती और चेहरे पर पांच से छह गोली मारी थी। इसके बाद दोनों काउंटर, दराज और दुकान में रखे जेवर समेट कर बाहर निकल गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस सुरेंद्र को अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
CCTV कैमरे में कैद हो गई थी गाड़ी
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि बदमाशों की गाड़ी CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और कैमरों की फुटेज की मदद से छत्तीसगढ़ की पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए वाराणसी आई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मदद मांगने पर कमिश्नरेट की टीम लगाई गई और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की मदद से गाड़ी की तलाश शुरू की गई। अंधरापुल क्षेत्र में बदमाशों की गाड़ी ट्रैक हुई तो पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग का प्रयास किया लेकिन वह पकड़े गए। उनसे पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें छत्तीसगढ़ की पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
पकड़े गए बदमाश
1. अभिषेक झा पुत्र अवध किशोर झा ग्रा० रजला PS कुढ़नी जि0 मुजफ्फरपुर
2. अजय कुमार पुत्र वंशराज ग्राम वभनियाव थाना - धानापुर चंदौली उम्र 45 ।
3. सौरभ कुमार पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम ग्राम गया डंडीबाग थाना गया जिला गया उम्र 24 वर्ष ।
4. अलोक कुमार पुत्र सत्येंद्र यादव ग्राम पहलेजा साबुदिया थाना सोनपुर जिला छपरा उम्र 18 वर्ष ।