- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वर्दीधारी पुलिसकर्मी...
वर्दीधारी पुलिसकर्मी के साथ दबंगई करता दिखा युवक कार सवार,पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान
वाराणसी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वर्दी धारक के साथ दबंगई करता दिखा युवक। इतना ही नहीं उस दबंग से खुले आम सिपाही को मारने की धमकी दे डाली। वहीं इस मामले का वीडियो वायरल होते ही एसपी ट्रैफिक ने कार्रवाई करते हुए दबंग की गाड़ी का चालान कर दिया।
पूरा मामला चेतमणि चौराहे के पास का है जहाँ एक चार पहिया वाहन खड़ी थी जिसका नंबर यू पी 65 डी वी 9446 जो बिना पार्किंग के रोड पर खड़ी थी। वहीं जब सिपाही मृत्युंजय प्रसाद ने गाड़ी को साइड में लगा कर खड़ा करने के लिए कहा तो गाड़ी मालिक ने उनको गाली देना शुरू कर दिया।जब सिपाही मृत्युंजय कुमार ने उसको गाली देने से मना किया तो गाड़ी मालिक ने सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि मैं तुमको सीओ और कमिश्नर के सामने बुलाकर मरूंगा और तुम्हे कोई बचाने वाला नही होगा। वहीँ इसपर एसपी ट्रेफिक ने संज्ञान लेते हुए युवक की गाडी का चालान कर दिया है।