- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में अनुपस्थित...
वाराणसी में अनुपस्थित मिले 4 शिक्षक, 4 शिक्षामित्र और 2 अनुदेशक के खिलाफ फिर हुई कार्यवाही
वाराणसी टाक्स फोर्स ने गुरुवार को तीन विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षक, अनुदेश और शिक्षा मित्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोक दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि टाक्स फोर्स ने चिरईगांव के सात विद्यालय, हरहुआ और बड़ागांव के एक-एक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान चिरईगांव के बीकापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र सुदर्शन दूबे, तरयां प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षक कुसुम सिंह, सहायक शिक्षक संजय कुमार, रजनहिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र मन्ना लाल यादव, शिक्षा मित्र किरन देवी, प्रतिमा वर्मा, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गोईठहा के अनुदेशक जितेंद्र कुमार, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सथवां के अनुदेशक, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव की प्रधानाध्यापक निर्मला देवी और हरहुआ के बलुआ प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक संगीता सिंह विद्यालय पर अनुपस्थित थीं। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक सात दिसंबर का वेतन रोका गया है।