- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- "लाइट कैमरा एक्शन" के...
"लाइट कैमरा एक्शन" के बीच वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर अजय देवगन ने की शूटिंग! एक झलक पाने के लिए प्रशंसक दिखे बेताब.....
वाराणसी का गोदलिया चौराहा अचानक से लाइट कैमरा एक्शन की आवाज से गूंज उठा। मौका था बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म भोला की शूटिंग का। अपनी फिल्म भोला के लिए अजय देवगन सुबह-सुबह शूटिंग करने वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही उनके प्रशंसकों का हुजूम गोदलिया चौराहे को घेर चुका था। पुलिस और उनकी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर गोदलिया चौराहे पर जगह बना जिसके बाद अजय देवगन की शूटिंग पूरी हुई।
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अपनी फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बुधवार की सुबह सुबह गोदलिया चौराहे पर पहुंचे। सिंघम को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ गोदलिया चौराहे के आसपास भारी मात्रा में थी। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे। वाराणसी में बीते 15 दिनों में अजय देवगन आज तीसरी बार देखे गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपनी फिल्म भोला के लिए सारे परमिशन ले रखे थे। जिसके बाद से आज से भोला फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है। भोला फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटों, गंगा, रामनगर किला सहित कुछेक अन्य स्थानों पर होना प्रस्तावित है। आज अपने पहले सीन में अजय देवगन ने भरी जेब से गोदलिया चौराहे का दो चक्कर लगाया और एक पुलिस वाले को चालान काटता हुआ देखकर वह चले गए।
अजय देवगन की आज की शूटिंग में कोई दिक्कत परेशानी ना आए इसके लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट एवं प्रशासन ने जंगमबाड़ी से बांसफाटक के बीच का ट्रैफिक रोक दिया गया था और जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी।