वाराणसी

Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case : काशी विश्ववनाथ-ज्ञानवापी जमीन मामले में आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला, काशी में बढ़ाई सुरक्षा

Arun Mishra
28 Aug 2023 1:52 PM IST
Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case : काशी विश्ववनाथ-ज्ञानवापी जमीन मामले में आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला, काशी में बढ़ाई सुरक्षा
x
कोर्ट में दायर केस में कहा गया था कि प्राचीन काल में शिव मंदिर को तोड़कर यहां ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई थी।

Kashi Vishwanath Gyanvapi Land Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर में चल रहे जमीन के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सोमवार यानी आज आपना फैसला सुनाएगा। 25 जुलाई को इस मामले में हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने 28 अगस्त की तारीख फैसले के लिए तय की थी। फैसले को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

काफी में भारी भीड़, फोर्स भी लगाई

सावन का आज आखिरी सोमवार भी है। वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले की तारीख को देखते हुए ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया इस मामले में फैसला सुनाएंगे। बता दें कि ये केस अक्टूबर 1991 में दायर किया गया था।

जमीन से जुड़ा है मामला

कोर्ट में दायर केस में कहा गया था कि प्राचीन काल में शिव मंदिर को तोड़कर यहां ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई थी। हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया था कि ये जमीन मंदिर परिसर की थी। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने 1998 में हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने इस मामले में करीब 20 साल तक रोक लगाकर रखी। साल 2020 में फिर से ये मामला सुर्खियों में आ गया। इस बार हिंदू पक्ष ने अपील की कि इस मामले से रोक हटाई जाए।

Next Story