वाराणसी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्लेटफार्म टिकट भी चला महंगाई की चाल अब इतने रुपए में मिलेगा टिकट...

Gaurav Maruti Sharma
26 Oct 2022 3:42 AM
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्लेटफार्म टिकट भी चला महंगाई की चाल अब इतने रुपए में मिलेगा टिकट...
x
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्लेटफार्म टिकट भी चला महंगाई की चाल अब इतने रुपए में मिलेगा टिकट...

10 रुपए में मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट को उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने पहले 30 रुपए का किया। फिर, बढ़ी हुई दर को और भी बढ़ाते हुए उसे 50 रुपए का कर दिया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल का यह निर्णय आज से वाराणसी जंक्शन सहित 14 स्टेशनों पर प्रभावी हो गया है। इसके पीछे रेलवे का तर्क है कि त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने में मदद मिलेगी। अब रेलवे को अनावश्यक भीड़ रोकने में कितनी मदद मिलेगी, यह तो वक्त बताएगा। मगर, यह जरूर है कि बेतहाशा महंगाई से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट एक तगड़ा झटका है।

2 अक्टूबर को किया गया था 30 रुपए

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य बीती 2 अक्टूबर को 10 रुपए की जगह 30 रुपए किया गया था। कहा गया था कि यह निर्णय 2 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। मगर, रेलवे ने 25 अक्टूबर को अपना फैसला बदल दिया। कहा कि अब 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का मिलेगा।

क्या कहते हैं रेलवे के अफसर

उत्तर रेलवे के लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाया गया है। ताकि, केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर आवागमन हो। साथ ही, अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके। वहीं, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं।

Next Story