वाराणसी

बीएचयू में आयुर्वेद के छात्र छात्राओं ने शुरु किया भूख हड़ताल....

Gaurav Maruti Sharma
1 Nov 2022 11:20 AM GMT
बीएचयू में आयुर्वेद के छात्र छात्राओं ने शुरु किया भूख हड़ताल....
x
बीएचयू में आयुर्वेद के छात्र छात्राओं ने शुरु किया भूख हड़ताल....

पिछले 27 दिनों से कुलपति आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों ने अब भूख हड़ताल शुरु कर दी है। पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों का कहना है की हमारी मांगे अब जब तक नहीं मानी जाएगी तो हमारा आंदोलन अब दिन प्रतिदिन और तेज होता जायेगा। हमने पत्राचार की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। पूरा का पूरा बीएचयू प्रशासन गूंगा बहरा बन गया है।




भूख हड़ताल पर बैठे फाइनल ईयर के छात्र ने बताया की अक्टूबर माह में सीटें रजिस्टर करने का पोर्टल बंद हो जाता है। लेकिन विभाग द्वारा कहा गया था की हम दोबारा पोर्टल खुलवाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। लेकिन पोर्टल दोबारा खुलने के बाद भी सीटें रजिस्टर्ड नहीं की जा रही हैं। जिसे लेकर वह पिछले 27 दिनों से धरने पर बैठे हैं। अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई जिससे क्षुब्ध होकर आज से धरने पर बैठे छात्रों में 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्रों ने बताया की हर दिन अलग अलग 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती यह क्रम जारी रहेगा। छात्रों ने कहा की हम इतने दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन अब तक कोई भी विश्वविद्यालय प्रशासन का अधिकारी आश्वासन तक देने नहीं आया। जबकि जो छात्र धरने पर हैं उनमें से कुछ छात्र डेंगू से भी ग्रसित हो गए है।

Next Story