- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- बाबा लाट भैरव के...
बाबा लाट भैरव के विवाहोत्सव कार्यक्रम के बाद एक तरफ जहां बाबा खिचड़ी का स्वाद चख रहे थे वहीं, दूसरी तरफ नृत्यांगनाओं द्वारा अश्लील डांस का प्रदर्शन किया जा रहा था। इतना ही नहीं बकायदा लोग नृत्यांगना पर पैसे भी उड़ा रहे थे। बता दें कि बाबा लाट भैरव के विवाहोत्सव कार्यक्रम के बाद जहां बाबा की खिचड़ी की रस्म चल रही थी वहीं दूसरी तरफ अश्लील डांस का आयोजन भी जोर शोर से जारी था।
इस दौरान नृत्यांगना अश्लील डांस कर रही थी और लोग उस पर पैसे भी उड़ा रहे थे। अश्लीलता का ये भौड़ापन देर रात तक जारी रहा। उधर बाबा लाट भैरव के विवाह के बाद खिचड़ी के भंडारे का दौर भी देर रात तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर के चारों ओर विशाल फर्श पर भक्तों की पंक्तियां लगी रहीं। भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। 'हर-हर महादेव' का उद्घोष संग मंदिर में दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा।