वाराणसी

दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था जांचने खुद सड़कों पर उतरे वाराणसी पुलिस कमिश्नर! कहा – "भयमुक्त होकर दीपावली मनाएं"

Gaurav Maruti Sharma
22 Oct 2022 11:28 AM GMT
दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था जांचने खुद सड़कों पर उतरे वाराणसी पुलिस कमिश्नर! कहा – भयमुक्त होकर दीपावली मनाएं
x
दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था जांचने खुद सड़कों पर उतरे वाराणसी पुलिस कमिश्नर! कहा – "भयमुक्त होकर दीपावली मनाएं"

दीपावली के पहले आज धनतेरस पर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने खुद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश चौक पहुंचे. पूर्वांचल की सबसे बड़ी आभूषण की मंडी रेशम कटरा और ठठेरी बाजार में पैदल गश्त कर व्यापारियों से बातचीत कर हाल जाना. सीपी ने सबसे अनुरोध किया की अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखें. इसके साथ ही क्षेत्र में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सशत्र पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही लगातार पुलिस गश्त बढ़ाई गई है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया की शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के क्रम में पैदल गश्त किया गया है. सर्राफा संघ के पधाधिकारियों से संवाद कर उनका हाल चाल लिया गया. उसके उपरांत माता अन्नपूर्णा जी के मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया है.

मैदागिन से लेकर गौदोलिया तक RAF की टुकड़ी के साथ पैदल मार्च निकाला गया. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए गए है.

यह रहा निर्देश....

सराफा बाजारों में विशेष निगरानी, पिकेट और फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए थे, उसका निरीक्षण किया गया.

कमिश्नरेट के वरिष्ठ अफसरों और आरएएफ की टुकड़ी के साथ भ्रमण करके व्यापारियों से संवाद स्थापित किया गया, ताकि उनमें सुरक्षा का भाव रहे.

कमिश्नरेट पुलिस का फोकस त्यौहारों को क्राइम फ्री और इंसिडेंट फ्री संपादित करने का है.

अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन के लिए महिलाओं की भीड़ ज्यादा उमड़ती है, इसके मद्देनजर भी निरीक्षण किया गया.

अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश और निकास द्वार अलग है, प्रत्येक स्थानों पर पुलिस बल लगाया गया है.

मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने आने वाले वक्त बाबा विश्वनाथ और विशालाक्षी देवी दर्शन करते हैं इसकी व्यवस्था की गई है.




Next Story