Archived

BHU: MBBS,BAMS डिग्रीधारी नहीं लिख सकते 'डॉक्टर',RTI से हुआ खुलासा

BHU: MBBS,BAMS डिग्रीधारी नहीं लिख सकते डॉक्टर,RTI से हुआ खुलासा
x
पीएचडी करने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लिखने की पात्रता है, वैसे ही चिकित्सीय शिक्षा में एमडी की डिग्री के बाद ही व्यक्ति नाम के आगे डाक्टर लिख सकता है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। एमबीबीएस, बीएएमएस डिग्रीधारी शख्स क्या अपने नाम के आगे 'डॉक्टर" शब्द लिख सकते हैं ? बीएचयू के नियम में कौन डिग्री धारक 'डॉक्टर" शब्द लिख सकते है ? ऐसा कोई नियम भी है ? बीएचयू ने सूचना के अधिकार में जो जवाब दिया है, वह चौंकाने वाला है। विवि ने स्पष्ट कहा है कि एमबीबीएस,बीएएमएस की डिग्री में नाम के आगे "डॉक्टर" नही लिखा रहता है। "डॉक्टर" शब्द लिखने का कोई नियम बीएचयू के पास उपलब्ध नही।
डॉक्टर लिख सकते है लेकिन नियम उपलब्ध नही...
विवि के नियमों में एमबीबीएस एवं बीएमएस की डिग्री पाने वाले छात्र इंटर्नशिप पूराकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद "डॉक्टर" शब्द लिख सकते हैं लेकिन इसका भी कोई नियम उपलब्ध नही है।



जानकारों की माने तो वाराणसी समेत पूरे राज्य यहां तक की देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस पास-आउट होने के बाद इंटर्नशिप के पहले ही छात्र नाम के आगे 'डॉक्टर" लिखना शुरू कर देते हैं। यह सिर्फ चलन में है, दस्तावेजी प्रमाण नहीं है।एमबीबीएस, एमडी/एमएस डिग्रीधारियों के पंजीयन करने वाली संस्था मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई), बीडीएस, एमडीएस डॉक्टरों के पंजीयन की संस्था डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) और बीएएमएस डिग्रीधारियों के पंजीयन की संस्था सीसीआईएम के नियमों में भी 'डॉक्टर" लिखे जाने का जिक्र नहीं है। तो सवाल यह है कि सब नियम-विरुद्ध ही लिख रहे हैं?

स्पष्ट गाइडलाइन बने...
जैसे पीएचडी करने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लिखने की पात्रता है, वैसे ही चिकित्सीय शिक्षा में एमडी की डिग्री के बाद ही व्यक्ति नाम के आगे डाक्टर लिख सकता है। एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस चिकित्सीय बैचलर डिग्री हैं। सिर्फ चिकित्सा व्यवसाय के चलते इन डिग्रियों के धारक स्वयं को डॉक्टर लिखते हैं। केंद्र और राज्य को इसके लिए स्पष्ट गाइडलाइन और नियम बनाना चाहिए।




Next Story