- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में रेलवे की...
वाराणसी में रेलवे की बड़ी लापरवाही! प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर, ट्रेन और ट्रैक्टर एक साथ..
वाराणसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर शनिवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। एक ओर यात्री खड़े थे, उनके सामने ट्रेन आ रही थी। यात्रियों और ट्रेन के बीच से ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन, जिस बेपरवाह तरीके से चालक ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहा था उसे देख कर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री घबरा जरूर गए थे। वहीं, जंक्शन पर मौजूद रेल कर्मियों का कहना था कि इन दिनों जंक्शन पर निर्माण कार्य चल रहा है। उसी की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाजाही लगी रहती है। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है, इस सवाल पर रेल कर्मियों ने चुप्पी साध ली।
प्लेटफॉर्म 3 और 4 पर चल रहा है काम
वाराणसी जंक्शन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म नंबर-4 के विस्तार का काम चल रहा है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर-3 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से 45 दिनों का ब्लॉक भी लिया गया है। आज शाम के समय एक वीडियो सामने आया। वीडियो में प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर यात्रियों का हुजूम ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था। ट्रेन आकर खड़ी हो गई। तभी खड़ी ट्रेन के बेहद करीब से एक चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गुजरा। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की इस तरह की अनदेखी को लेकर यात्रियों में खासी नाराजगी देखने को मिली।
उधर, इस संबंध में रेलवे के जिम्मेदार अफसरों को बारी-बारी से कॉल कर उनका जवाब जानने का प्रयास किया गया। धनतेरस का त्योहार मना रहे अफसरों ने कॉल रिसीव कर जवाब देने की जरूरत ही नहीं समझी।