वाराणसी

पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में MLC चुनाव में बीजेपी तीसरे नंबर पर, सपा ने मारी बाजी

Shiv Kumar Mishra
3 Dec 2020 4:22 PM GMT
पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में MLC चुनाव में बीजेपी तीसरे नंबर पर, सपा ने मारी बाजी
x
बीजेपी को बड़ा झटका

वाराणसी। वाराणसी खंड शि‍क्षक नि‍र्वाचन की मतगणना के दो चक्र पूरे हो चुके हैं। दोनों चक्र में सपा समर्थि‍त लाल बि‍हारी यादव आगे चल रहे हैं। पहले चक्र में 14 टेबल की मतगणना में लाल बि‍हारी यादव को कुल 4125 मत मि‍ले हैं, जबकि‍ दूसरे चरण में 14 टेबल की गि‍नती में 1728 मत इन्‍होंने प्राप्‍त कि‍ये हैं। दोनों चक्र में लाल बि‍हारी यादव को 5853 मत मि‍ले हैं।

इसी प्रकार पहले चक्र में डॉ प्रमोद कुमार मि‍श्र को 14 टेबल की गि‍नती में 2485 मत प्राप्‍त हुए हैं तथा दूसरे चक्र में इन्‍हें 14 टेबल की गि‍नती में 2747 मत मि‍ले हैं। दोनों चक्र में डॉ प्रमोद कुमार मि‍श्र को 5232 मत मि‍ले हैं। ये दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

वहीं दो चक्रों की मतगणना में भाजपा समर्थि‍त और वर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह तीसरे पायदान पर हैं। इन्‍हें पहले चक्र में 14 टेबल पर हुई गि‍नती में 2008 मत मि‍ले हैं, जबकि‍ दूसरे चक्र में 14 टेबल की गि‍नती में 2015 मत प्राप्‍त हुए हैं। दोनों चक्र की गि‍नती में इन्‍हें 4023 मत मि‍ले हैं।

लाल बिहारी यादव को 4125 वोट मिले. 14006 मतों में लाल बिहारी को 4125 वोट मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे। बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है।


Next Story