वाराणसी

दुल्हन ने रात में लिए सात फेरे, फिर सुबह तोड़ दी शादी, वजह जानकर हैरान रह गए लोग

Arun Mishra
8 Jun 2022 10:51 AM IST
दुल्हन ने रात में लिए सात फेरे, फिर सुबह तोड़ दी शादी, वजह जानकर हैरान रह गए लोग
x
शादियों में भी कभी-कभी हैरान करने वाले मामले सामने आते हैं.

वाराणसी : शादियों में भी कभी-कभी हैरान करने वाले मामले सामने आते हैं. शादी के बीच दूल्हा-दुल्हन तो खुश नजर आते हैं लेकिन अगर दूल्हे की रात को शादी हुई और सुबह पता चले की शादी टूट गयी या दुल्हन ने मना कर दिया. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र से सामने आया है. दुल्हन का कहना था कि दूल्हे की उम्र बहुत ज्यादा है.

रविवार को कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में एक शादी थी. शहर के संकटमोचन इलाके से गांव में बारात पहुंची और द्वारचार, जयमाल के बाद हिंदू धर्म के रिति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ, लेकिन जब सोमवार की सुबह विदाई की तैयारी शुरू हुई तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया. दुल्हन का कहना था कि दूल्हा बुजुर्ग है.

मामला चौबेपुर थाने पहुंचा जिसके बाद दोनों पक्ष से काफी देर तक पंचायत होती रही, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. उसकी जिद के आगे किसी की एक ना चली और कुछ देर पहले ही हुई शादी टूट गई.

कादीपुर खुर्द गांव में रहने वाले राजा बाबू चौहान ने बेटी काजल की शादी साकेत नगर संकटमोचन में स्व. प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ तय की थी. 5 जून गांव में शादी की सारी रस्में पूरी की गई. सोमवार की सुबह विदाई के वक्त जब सारा सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लद गया तभी दुल्हन ने दूल्हे के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. मामला थाने तक जा पहुंचा गया.

चौबेपुर थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने दोनों पक्षों से बैठकर आपसी हल निकालवाने का प्रयास किया. घंटों पंचायत होती रही, लेकिन दुल्हन की जिद के आगे किसी की नहीं चली और कुछ घंटे के लिए पति बने दूल्हे को बिना दुल्हन के ही खाली हाथ घर लौटना पड़ा.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story