- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी के चोलापुर में...
वाराणसी के चोलापुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई से लूट! पुलिस जांच में जुटी..
वाराणसी के चोलापुर इलाके में सर्राफा व्यवसाई से लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। लुटेरों ने सर्राफा व्यवसाई से ₹65000 नगद, लगभग डेढ़ लाख रुपए के मूल्य के जेवरात एवं उनकी बाइक लेकर फरार हो गए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर स्वयं वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन सहित आला अधिकारी जांच कर रहे हैं।
वाराणसी के चोलापुर में दिनदहाड़े सराफा व्यवसाई से लूट हो गई है। चोलापुर थाना अंतर्गत सिहुलिया गांव के पास 4 बाइक सवार बदमाशों ने इलाके के ही व्यापारी सराफा व्यापारी रमाशंकर सेठ से 65000 नगद, डेढ़ लाख रुपए के जेवरात एवं उनकी बाइक लूट ली। पीड़ित रमाशंकर सेठ ने बताया कि रोज की तरह वह अपना दुकान बंद करके शाम को अपने घर को जा रहे थे। तभी सिहूलिया गांव के पास चार बदमाश बाइक सवार आते हैं और उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हैं। जब तक रमाशंकर सेठ कुछ समझ पाते तब तक एक बदमाश ने उन्हें असलहा सटाते हुए उनके जेब से पैसे और जेवरात लूट लिया। तो वही दूसरे बदमाश ने उनकी बाइक लूट ली। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश दिनदहाड़े फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को समझते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बातचीत किया। पीड़ित से तहरीर लेकर वाराणसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।