- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- हाईटेंशन तार की चपेट...
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस ड्राइवर की हुई मौत
वाराणसी में मंगलवार को बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिरने से उसकी चपेट में आए एक स्कूल बस के परिचालक की झुलस कर मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराई और ड्राइवर के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। वहीं हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
घर से टहलने निकले थे
कोतवाली थाना अंतर्गत विश्वेश्वरगंज के मूल निवासी नंदलाल पांडेय (59) चांदपुर क्षेत्र की सरस्वती नगर कॉलोनी में रहते थे। वह मड़ौली स्थित सेंट जॉन्स स्कूल की बस में परिचालक का काम करते थे। नंदलाल रोजाना सुबह टहलने जाते थे। आज सुबह भी वह टहलने निकले थे। महेशपुर स्थित लक्ष्मी धर्मकांटा के समीप तिराहे के समीप अचानक हाईटेंशन तार टूट कर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी चपेट में आने से झुलस कर नंदलाल की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस आई। पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क कर सप्लाई बंद कराई और शव को कब्जे में लिया। उधर, मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नंदलाल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।