- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- अगले दीपावली तक 100...
अगले दीपावली तक 100 विश्वविद्यालय 5G टेक्नोलॉजी से हो जाएंगे लैस - बीएचयू में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
आज से 25 साल बाद यानी कि आजादी के 100वें अमृत काल में भारत कैसा होगा उसका विकास कैसा होगा उसका निर्माण कैसा होगा टेक्नोलॉजी का क्या इसमें अहम किरदार होगा। इस विषय पर आज काशी काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानि बीएचयू में मंथन हुआ। इस मंथन का नाम "THINK INDIA Convention -2022" है। आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया।
इस कार्यक्रम में विक्रम सारा भाई स्पेस सेंटर, ISRO के अध्यक्ष डॉ. उन्नीकृष्णन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत देश भर के ख्याति प्राप्त पर्सनालिटी भी आए हुए हैं। यह कार्यक्रम दो दिन 5 और 6 नवंबर को BHU कैंपस स्थित कृषि शताब्दी सभागार में चलेगा।
रेलवे मंत्री ने कसा तंज....
कार्यक्रम की शुरुआत बीएचयू कुलगीत एवं दीप दान से हुई। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में भारत के विकास में टेक्नोलॉजी का भी एक अहम योगदान रहेगा।
उन्होंने कहा कि एक फनी वीडियो है उसे जरूर देख लीजिएगा। मेकिंग इंडिया से भारत में बहुत से प्रोजेक्ट बन रहे और भारत को फायदा हो रहा। सभागार में मौजूद लोगों को चिप दिखाते हुए कहा कि "इसमें से चीप निकलती है पोटैटो चिप्स नहीं।" इस तरह उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी तंज कस दिया। रेलवे मंत्री ने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले दीपावली तक भारत के 100 विश्वविद्यालय 5G टेक्नोलॉजी से लैस हो जाएंगे। पूरे देश में जनवरी से टावर लगाने के संख्या में तेजी आएगी। मंच से जाते-जाते उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर गुजरात चुनाव को लेकर तंज कसते हुए कहा कि "सड्डा काम बोलता अरविंद केजरीवाल का ऐड बोलता"।