वाराणसी

बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, एक की मौत, 6 घायल

बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटी कार, एक की मौत, 6 घायल
x

वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां बाजार के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सोमवार देर रात चौबेपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक कार सड़क पर मृत पड़े नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारी और सड़क किनारे पलट गई।

कार की टक्कर से बाइक सवार विश्वेश्वर मांझी (60) निवासी खिदिरपुर करांडा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभार रूप से घायल हो गया। मृतक चौबेपुर के एक ढ़ाबे पर काम करता था। पत्नी के बीमार होने की सूचना पर अपने खिदिरपुर करांडा निवासी साथी राघवेंद्र सिंह (23) के साथ बाइक से घर के लिए निकला था। इधर, तेज रफ्तार कार पलटने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story