वाराणसी

यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को नही मिलेगी छात्रवृत्ति, केंद्र सरकार का फरमान

Gaurav Maruti
29 Nov 2022 12:33 PM IST
यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को नही मिलेगी छात्रवृत्ति, केंद्र सरकार का फरमान
x

उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाले छात्रों को शैक्षिक सत्र 2022-23 से छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गए हैं। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को एक वर्ष में एक हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि छठवीं से आठवीं तक के लिए छात्रवृत्ति की राशि अलग-अलग है। प्री-मैट्रिक स्कालरशिप सिर्फ कक्षा नौ और 10 के पात्र विद्यार्थियों को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है। इसलिए इनका स्कॉलरशिप बंद किया गया है और नवी दसवीं कक्षा के छात्रों की स्कॉलरशिप जारी रहेगी।


Next Story