- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- सेनानायक डॉ राजीव...
सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पुरस्कृत
पीएसी संस्थापना दिवस के अवसर पर पीएसी मुख्यालय लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को प्रदेश की 33 पीएसी वाहिनीओं के मध्य हुई प्रतिस्पर्धा में अति उत्तम वाहिनी चयनित होने पर, 'ट्रॉफी' देकर पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि अपने कार्य दक्षता एवं कुशल प्रबंधन क्षमता के आधार पर लगातार चौथी बार एसएसपी माघ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त दायित्व वर्तमान में संभाल रहे, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ मिश्र की सराहना प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में भी अनेकों बार की जा चुकी है, साथ ही इनके नेतृत्व में 34वींं वाहिनी पीएसी वाराणसी में भी वाहिनी के सर्वांगीण विकास एवं जवानों के कल्याण के सतत एवं सराहनीय प्रयास हुए हैं, जिसके फलस्वरूप लगातार दूसरी बार 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी सम्पूर्ण प्रदेश में अति उत्तम वाहिनी के खिताब को अपने नाम करते हुए प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। संस्थापना दिवस के इस समारोह के अवसर पर प्रमुख सचिव,मुख्यमंत्री व गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा को योगी सरकार ने कुशल अधिकारी मानते हुए चार बार माघ मेला प्रयागराज का एसएसपी बनाया है, इस साल चौथी बार उनको माघ मेला का अतिरिक्त प्रभार दिया है साथ ही अपने मूल पद सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बने रहेंगे।
डॉ राजीव नारायण मिश्रा इससे पहले एसपी कुशीनगर, प्रभारी एसपी मिर्जापुर , एसएसपी एसटीएफ का दायित्व भली भांति निभा चुके है। अपने व्यवहार के चलते वो हर किसी के साथ घुल मिल कर अपना कार्य करते है।