- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी
- /
- वाराणसी में कांग्रेस...
वाराणसी में कांग्रेस नेता गौरव कपूर ने सुनी हरिजन बस्ती जनसमस्याएं
वाराणसी में कांग्रेस नेता गौरव कपूर ने शनिवार को नगवा स्थित हरिजन बस्ती जनसमस्याएं सुनीं। क्षेत्र के बाल्मीकि मंदिर में आयोजित सभा में अनेक क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिभाग कर क्षेत्र से सम्बंधित पानी, सीवर, रोजगार समेत अन्य समस्याओं को कांग्रेस नेता के समक्ष रखा।
साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र में एक छोटा पार्क बनाने का सहयोग भी माँगा जिसमें वह किसी भी प्रकार का आयोजन कर सकें। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कांग्रेस नेता गौरव कपूर ने लोगों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान और पार्क बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
श्री कपूर के द्वारा दिये गए आश्वासन से क्षेत्रीय बाशिंदों में एक उम्मीद जागी है, लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होते हुये भी बाल्मीकि बस्ती विकास के लिये तरस रही है, पानी, सीवर, रोजगार आदि के लिये बाशिंदो को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है !